बस्ती : विकास क्षेत्र के रायठ स्थित ओम गिरिनाग धाम मंदिर पर चल रहे महाशिवरात्रि महोत्सव एवं श्री लक्ष्मी महायज्ञ के दौरान सोमवार को यज्ञाचार्य पं. प्रमोद शास्त्री ने विधिविधान से रुद्राभिषेक कराया। राजस्थान से आए संगीत नाटक विधा के माहिर जितेंद्र पाराशर और उनकी टीम ने मयूर लोक नृत्य रासलीला का मंचन किया। इस मनोहारी प्रस्तुति पर दर्शक मंत्रमुग्ध हो गए।
राधा-कृष्ण के साथ गोपियों का मयूर नृत्य आकर्षण का केंद्र बना रहा। इस दौरान भव्य झांकियां भी प्रस्तुत की गई। ग्रामीणों ने झांकियों की आरती उतारी। इस दौरान भक्तिमय माहौल बना रहा। मुख्य यजमान कर्नल कमलेश्वर त्रिपाठी, ललिता त्रिपाठी, देवेंद्र कुमार त्रिपाठी, मनमोहन त्रिपाठी, इंद्रदेव पांडेय, कृपा शंकर पांडेय, अखिलेश त्रिपाठी, मुकेश त्रिपाठी, पीसी मिश्र, कृष्ण देव पांडेय, आशुतोष मिश्र, ओम प्रकाश पांडेय, हेमलता, शशि भूषण पांडेय, डीएन त्रिपाठी, सूर्या नरेश सिंह, प्रभा पांडेय, संजय सिंह, डीके तिवारी मौजूद रहे।