बस्ती। पुलिस अधीक्षक बस्ती श्री हेमराज मीना द्वारा भारतीय स्टेट बैंक, एचडीएफसी बैंक जनपद बस्ती के बैंको का निरीक्षण किया गया, निरीक्षण के दौरान पुलिस अधीक्षक बस्ती द्वारा बैंक में उपलब्ध सुरक्षा प्रबन्ध तथा सुरक्षा गार्ड, सायरन, सीसीटीवी, नाइट विजन सीसीटीवी, एटीएम मशीन को चेक कर,थाना क्षेत्र के प्रभारी निरीक्षक व थाना कर्मचारियों का नम्बर बैंक के कर्मचारियों के पास उपलब्ध है या नही की जानकारी ली गई ।
कैश वैन के आवागमन के समय अथवा एटीएम में पैसा डालते समय चेक करें कि नियुक्त गार्ड सतर्क है अथवा नही, बैंक के आस-पास संदिग्ध व्यक्तियो की तलाशी लिए जाने हेतु तथा बिना नम्बर प्लेट के दो पहिया, चार पहिया वाहनो के चेकिग आदि हेतु बैंक ड्यूटी मे लगे पुलिस बल को निर्देशित किया गया ।
" alt="" aria-hidden="true" />
पुलिस अधीक्षक बस्ती द्वारा बैंक प्रबंधको से कहा गया कि आप अपने बैंक में सीसीटीवी कैमरे अच्छे क्वालिटी के लगवाएं तथा सायरन को हमेशा चेक करते रहें । बैंक ग्राहकों की आईडी और पासबुक की जांच कर सावधानी बरतने और संदिग्ध व्यक्तियों के दिखाई देने पर पुलिस को तत्काल सूचित करने हेतु निर्देशित किया गया