बस्ती: परशुरामपुर कस्बा स्थित सेंट्रल बैंक की शाखा में चार घंटे लाइन में खड़े खाताधारक रामभवन का पासबुक जब काउंटर पर बैठे बैंककर्मी ने दोबारा दूसरे दिन आने को कह कर प्रिट नहीं किया तो वह अपनी समस्या लेकर शाखा प्रबंधक के पास पहुंच गए। खाताधारक का आरोप है कि उन्होंने उसकी बात नहीं सुनी। जब फिर से उसने अपनी बात कहनी चाही तो झल्लाए शाखा प्रबंधक ने उसे अपशब्द कह कर भगा दिया। खाताधारक जोखू प्रसाद, रामरूप, मनीराम, धर्मेंद्र, रामजनक ने भी कहा कि शाखा प्रबंधक का व्यवहार खाताधारकों के प्रति ठीक नहीं हैं।
थानाक्षेत्र के नागपुर कुंवर गांव निवासी रामभवन पुत्र रामकरन का परशुरामपुर बाजार स्थित सेंट्रल बैंक की शाखा में खाता है। सोमवार को दोपहर करीब 12 बजे वह अपना पासबुक लेकर उसे प्रिट कराने बैंक गया। उनका आरोप है कि चार बजे तक लाइन में रहने के बावजूद पासबुक प्रिट नहीं हुआ। खाताधारक ने डायल 112 पर फोन किया। मौके पर पुलिस पहुंची पूछताछ करने के बाद वापस लौट गई। शाखा प्रबंधक संतोष कुमार ने कहा कि उन्होंने अपशब्द नहीं कहा है। उन पर लगाया गया आरोप निराधार है। पीड़ित खाताधारक ने थाने मे तहरीर देकर प्रबंधक के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।