मऊ।रेलवे ई टिकट से टेरर फंडिंग के मामले में वांछित चल रहे हामिद अशरफ के तीन साथियों को आरपीएफ, सीआईबी व बस्ती पुलिस के संयुक्त ऑपरेशन में मऊ से गिरफ्तार कर लिया है। " alt="" aria-hidden="true" />
8 दिसंबर को आरपीएफ गोंडा ने इनके विरुद्ध कई धाराओं में मुकदमा दर्ज किया था तभी से तीनों फरार चल रहे थे। गिरफ्तार अभियुक्तों का नाम अमित कुमार गुप्ता (25) निवासी मझवारा थाना घोसी जिला मऊ, इंदरा थाना कोपागंज निवासी नंद कुमार गुप्ता (26), यही के नदवा सराय थाना घोसी निवासी अब्दुल रहमान (32) गिरफ्तार को किया है।
" alt="" aria-hidden="true" />
इनके पास से पास से तीन लैपटॉप 5 मोबाइल 261 तत्काल टिकट बरामद किया गया है। जिसकी कीमत 721635 लाख आंकी गई है। ई-टिकटिंग के जरिये टेरर फंडिंग का मुख्य किरदार हामिद अशरफ कप्तानगंज थाना क्षेत्र के रमवापुर कला का निवासी है। हामिद के पिता जमीरुल हसन उर्फ लल्ला चूड़ी बेचने का काम करते थे, लेकिन 10 वर्ष में यह परिवार शून्य से शिखर पर पहुंच गया।
हामिद के इस धंधे में आने के बाद यह परिवार के लिए कई करोड़ो की सम्पति बना लिया।
आरपीएफ, सीआईबी व बस्ती पुलिस के संयुक्त ऑपरेशन में मऊ से आरोपी हामिद के तीन साथी गिरफ्तार