डिंपल कपाड़िया की मां बेट्टी कपाड़िया को श्रद्धांजलि देने पहुंचे बॉलीवुड सेलेब्स

डिंपल कपाड़िया की मां बेट्टी कपाड़िया का निधन हो गया है। दरअसल, वे कुछ दिनों पहले मुंबई के हिंदुजा हॉस्पिटल में सासं में तकलीफ होने के कारण एडमिट हुई थीं। इसके साथ ही उन्हें और भी कई दिक्कतें थीं जिसकी वजह से उन्हें आईसीयू में रखा गया था। 


कल रात ट्विंकल खन्ना की नानी बेट्टी कपाड़िया ने अंतिम सांस ली। इस दौरान हिंदुजा हॉस्पिटल में अक्षय कुमार, ट्विंकल खन्ना और करण कपाड़िया मौजूद रहे। 


सुबह से ही ट्विंकल खन्ना के घर बॉलीवुड सेलेब्स का तांता लगा हुआ है। वे डिंपल कपाड़िया की मां बेट्टी कपाड़िया को श्रद्धांजलि देने पहुंचे हैं। इसमें सनी देओल, ऋषि कपूर समेत कई सितारे मौजूद रहे। अब बेट्टी कपाड़िया की अंतिम विदाई की तस्वीरें सोशल मीडिया पर सामने आई हैं